मायावती का इशारों में योगी सरकार पर निशाना, कानून हाथ में लेने वालों पर करें सख्‍त कार्रवाई

ऊंट के मुंह में जीरा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने इशारों में योगी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही हाल में घटित यूपी के शहरों की आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए मायावती ने मांग की है कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की जाए।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली यूपी की पूर्व सीएम ने मंगलवार को ट्विट कर अफसोस जताते हुए कहा है कि यूपी में कल मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चौहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह तथा बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनायें अति दुखद है।

वहीं अपने अगले ट्विट में मायावती ने कहा है कि यूपी के नोएडा में कल ही कैब ड्राइवर की हत्या आदि की घटनायें कानून-व्यवस्था के मामलें में सरकारी दावों की पोल खोलती हैं। सरकार कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे व पीड़ितों को न्याय दे व उनकी आर्थिक मदद भी जरूर करे।

यह भी पढ़ें- मायावती का अखिलेश पर हमला, सपा सरकार में ब्राह्मण व दलितों का चुन-चुनकर किया गया उत्पीड़न, अब बीजेपी सरकार…

वहीं अपनी पूरी बात सोशल मीडिया पर रखने के बाद मायावती ने अंत में कहा है कि यह मांग बीएसपी की है। मायावती के आज दो ट्विट में खास बात यह भी रहीं कि उन्‍होंने भाजपा व सीएम योगी आदित्‍यनाथ का बिना नाम लिए ही घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए सरकार को इशारों में ही टारगेट बनाया है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नीति का स्‍वागत कर मायावती ने कहा, इससे लगेगा राजनीति संभावना पर विराम