बलिया गोलीकांड पर मायावती ने दी बसपा की ओर से योगी सरकार को सलाह, कानून-व्‍यवस्‍था पर दें ध्‍यान तो होगा बेहतर

दलितों के आवास पर अतिक्रमण

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बलिया में एसडीएम व सीओ के सामने भाजपा नेता द्वारा हत्‍या किए जाने का मामला अब राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है। शुक्रवार को बलिया गोलीकांड को लेकर मायावती ने बसपा की ओर से योगी सरकार को सलाह देते हुए कहा है कि सरकार कानून-व्‍यवस्‍था पर ध्‍यान दे तो बेहतर होगा।

यूपी की पूर्व सीएम ने बलिया कांड को लेकर आज ट्विट किया है। अपने ट्विट में मायावती ने कहा कि यूपी के बलिया में हुई घटना अति चिंताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आयेदिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून-व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। वहीं अपनी बात समाप्‍त करने के साथ ही अंत में मायावती ने कहा कि बीएसपी की यह सलाह है।

यह भी पढ़ें- बसपा आए दिन चंदा इकट्ठा करती है, जैसी बातें कहकर हमारे लोगों को गुमराह करती है अनेक पार्टियां और संगठन: मायावती

संक्षेप में बताते चलें कि गुरुवार को बलिया में एक भाजपा ने नेता ने खुली बैठक के दौरान विवाद होने पर एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। हत्‍या के समय एसडीएम के अलावा पुलिस के क्षेत्रिाधिकारी समेत अन्‍य अधिकारी व पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। घटना के बाद बलिया से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए एसडीएम व सीओ समेत मौके पर मौजूद अन्‍य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- बलिया: SDM-CO के सामने भाजपा नेता ने कर दी युवक की गोली मारकर हत्‍या, CM ने दोनों अफसरों समेत पुलिसकर्मियों को किया निलंबित