मतदान से पहले मायावती ने लोकसभा उम्मीदवार को BSP से निकाला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के नामांकन से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा एक्शन लेते हुए दस दिन पहले घोषित झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बसपा ने झांसी से प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मौजूदा लोकसभा चुनाव में ये अपने तरह का पहला मामला है। जहां पार्टी ने उम्मीदवार को ही निष्कासित कर दिया हो। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रत्याशी के गुटबाजी की खबर मायावती तक पहुंच गई थी, इसलिए उन्होंने प्रत्याशी को निष्कासित कर दिया।

बसपा ने आरोप लगाया है कि राकेश कुशवाहा पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे। साथ ही बसपा ने झांसी जिलाध्यक्ष को भी हटा दिया है। बसपा ने जयपाल अहिरवार को हटाकर बीके गौतम को नया जिलाध्यक्ष बनाया है। जानकारी के मुताबिक अभी कोई प्रत्याशी नहीं आया है। वहीं राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित करने की सूचना झांसी के नए जिलाध्यक्ष बी. के. गौतम ने एक लेटर जारी कर दी।

यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, वाराणसी से अतहर जमाल लारी को दिया टिकट

झांसी के जिला अध्यक्ष बी.के. गौतम ने लेटर जारी कर कहा बहुजन समाज पार्टी जिला झांसी यूनिट द्वारा राकेश कुशवाहा को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गई रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद आज इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है, जबकि इनको पार्टी में अनुशासन हीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है जिसकी वजह से पार्टी व मूवमेन्ट हित में आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- आकाश आनंद ने कहा, बाबरी मस्जिद बनेगी तो साथ खड़ी होगी बसपा