आरयू इंटरनेशनल डेस्क। हमास की सशस्त्र शाखा ने ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरू किया और शनिवार मध्य और दक्षिणी इजराइल में लगभग 5,000 मिसाइलें दागीं। मिसाइल हमलों में एक महिला की मौत के बाद इजराइल ने भी युद्ध की स्थिति घोषित कर दी।
इजराइल स्थित न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) के सैनिकों को भी बंधक बना लिया है। रॉकेट हमले के जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों पर हमला कर जवाब दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी की तरफ से इजरायल के कई रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दागे गए हैं। इजरायल की सेना ने कहा है कि हवाई हमले को लेकर अलर्ट करने वाले सायरन की आवाज आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी तेल-अवीव तक सुनाई दी है।
इजराइली सेना का कहना है कि वह गाजा पट्टी में कुछ ठिकानों को निशाना बनाकर पर हमला कर रही है। आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ एक नये सैन्य अभियान की घोषणा करने के बाद यरूशलम में हवाई हमले के लिए सतर्क करने वाले सायरन बज रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इजराइल के गाजा पर हमले से गिरी छह मंजिला इमारत
वहीं इजराइल द्वारा रॉकेट-रोधी प्रणाली तैनात किए जाने के बाद कम से कम तीन विस्फोट की आवाज सुनी गई। इससे पहले, हमास की सैन्य शाखा के एक नेता ने दावा किया कि उसने नये सैन्य अभियान के तहत इजराइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं।