IT मेट्रो स्टेशन पर लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

दुकान में लगी आग
दुकान से निकलती आग की लपटे।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महानगर स्थित आइटी मेट्रो स्टेशन के नीचे स्थित खिलौने की दुकान में शुक्रवार आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दुकान से धुआं निकलता देख दुकानदार और कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर निकले और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां ने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान महानगर से आइटी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक आइटी मेट्रो स्टेशन के नीचे संगीता गर्ग की पिरामिड इंटरनेशननल के नाम से खिलौने की दुकान है। शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे दुकान से धुआं निकलने लगा। दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने आस-पास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती चली गई। सूचना पाकर मौके पर एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत दो दमकल के साथ पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज की मल्टी लेवल पार्किंग में लगी आग, कई कारें जलीं

एफएसओ के मुताबिक दुकान की आग को देख कर चौक और इंदिरानगर फायर स्टेशन से दो दमकल और बुला ली गई। दुकान में धुआं भरा होने से वीआर सेट पहनकर भीतर घुसे। स्मोक एग्जॉस्ट की मदद से दुकान में भरा धुआं बाहर निकाला गया। आग बुझाते वक्त दमकल कर्मी प्रतीक चौधरी के कांच लगने से थोड़ी से चोट आ गई। दुकान में खिलौनों और सॉफ्ट ट्वायज के चलते आग तेजी से फैली। दुकान में कई प्लाई के बोर्ड भी लगे थे। जिससे आग भयावह हो गई थी, हालांकि समय रहते बुझा ली गई।

यह भी पढ़ें- खिलौने के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला