J–K: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने लश्‍कर के दो आतंकियों को किया ढेर, हथियार भी बरामद

अवंतीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्‍तैदी के कारण समय रहते ही इसे नाकामयाब कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके के गुलूरा गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना खुफिया एजेंसी को मिली थी। जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा इलाके के गुलूरा गांव को घेर लिया और गहन तलाशी ली।

यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी

गांव में एक घर में छिपे आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने दो एके-47 राइफल समेत कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है। मारे गए दोनों आतंकी की पहचार लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी के रुप में हुई। इनमें से एक आतंकी की पहचान सोपोर के हरवान का रहने वाला लियाकत, जबकि दूसरा 18 साल का फुरकान हंदवाड़ा का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में चौकी पर आतंकी हमला, जवान शहीद, हथियार भी ले भागे हमलावर

मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। ऑपरेशन को 30 राष्ट्रीय रायफल, 92 बटालियन सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि ये एनकाउंटर सोमवार को शुरू हुआ था। देर रात करीब 2.30 बजे आतंकियों के मौजूदगी की खबर लगी थी, जिसके बाद से ऑपरेशन शुरू हो गया था।

बता दें कि इससे पहले श्रीनगर के खानयार इलाके के बरारी नामबल बाबाडैम में आतंकियों ने सोमवार की देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। इनकी तलाश के लिए आस पास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर: सुरक्षबलों से मुठभेड़ में मारा गया जैश का आतंकी, बंद की गयी इंटरनेट सेवा