आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी का शव व हथियार बरामद कर लिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षबलों को कोकरनाग में आतंकियों की मजूदगी की खबर मिली थी। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर सर्च अभियान शुरु कर दिया। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद और सामग्री जब्त किया गया है। साथ ही सावधानीवश क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।
वहीं मारे गए आतंकी के पास से मिली सामग्री से यह पता चला है कि वह पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नागरिकों पर कई हमलों में शामिल था। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- जम्मू–कश्मीर मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का नूर
वहीं मुठभेड़ के संबंध में एसएसपी अनंतनाग अल्ताफ खान ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कोकरनाग क्षेत्र में नाकाबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। वहीं दो आतंकियों के घिरे होने की खबर है। मुठभेड़ के चलते क्षेत्र की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गईं है।
यह भी पढ़ें- जम्मू–कश्मीर: तंगधार में सुरक्षाबलों ने मारे पाक के दो सैनिक