आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मार गिराया। इस बात की जानकारी मंगलवार को सेना के प्रवक्ता ने दी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल कालिया ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पाक सेना की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन और लगातार घुसपैठ के प्रयासों के बाद की गई एकतरफा फायरिंग पर तंगधार में जवाबी कार्रवाई की।” कालिया ने बताया हमारे जवानों ने कैलिबरेटेड ऑपरेशंस किए जिनमें पिछली रात दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल
इससे पहले नियंत्रण रेखा पर तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर एकतरफा की गई फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। शहीद की पहचान पुष्पेन्द्र के रूप में हुई, जो मथुरा के रहने वाले थे। पाकिस्तान स्नाइपर अटैक हमले में पुष्पेन्द्र शहीद हुए।
यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक नागरिक की मौत, तीन जवान घायल
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया, लेकिन इस दौरान एक एक जवान शहीद हो गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान 20 जाट रेजिमेंट के सिपाही पुष्पेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- JK: आरएस पुरा में पाक की ओर भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद, चार नागरिकों की मौत