जम्‍मू–कश्‍मीर मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्‍मद का नूर

जेनपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष और वांछित आतंकवादी नूर मोहम्मद तंत्री को मार गिराया। सूचना तंत्र से मिली सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबल के एक दस्ते ने पुलवामा के सम्बूरा इलाके में एक मकान को घेरा लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गयी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारा गया। कार्रवाई में एक जवान भी घायल हो गया।

यह भी पढे़ं- JK: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी को किया ढेर

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी के इस मकान में छि‍पे होने की सूचना मिली थी। इस संबंध में एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि मुठभेड़ में तंत्री मारा गया जबकि दूसरे आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में अभी कोई सूचना नहीं मिली है। मात्र तीन फुट की हाईट वाला कुख्‍यात आतं‍की तंत्री वर्ष 2015 से पेरोल पर था।

यह भी पढे़ं- JK: मुठभेड़ में मारे गए लश्‍कर के तीन आतंकी

मालूम हो कि वह इस साल के शुरू में श्रीनगर हवाईअड्डे पर हुए एक आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था। इतना ही नहीं दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके के रहने वाले तंत्री की मौत को आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। दक्षिण और मध्य कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद को पुनर्जीवित करने में तंत्री की अहम भूमिका थी।

यह भी पढे़ं- JK: मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, तीन पकड़े भी गए