कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, मेजर समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

हिजबुल मुजाहिदीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

कुपवाड़ा जिले में आज तड़के आतंकियों ने एक बार फिर सेना के कैंप पर हमला कर दिया। इस हमले में कैप्‍टन समेत तीन जवान शहीद हो गए। उत्‍तरी कश्‍मीर के कुपवाड़ा में हुए इस फिदायीन हमले में दो आतंकी भी मारे गए।

यह भी पढ़े- सुकमा में नक्‍सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जवाबी कार्रवाई में मारे जाने वाले संदिग्‍ध आतंकी जैश-ए-मोहम्‍मद से संबंध रखते थे। यह हमला चौकीबल स्थित पंजगांव में बटालियन के कैंप पर किया गया था। कहा जा रहा है कि हमले के बाद सेना को कुछ पत्‍थरबाजों का भी सामना करना पड़ा। बता दें कि बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से लगातार कश्‍मीर में हालात बेकाबू हो जा रहे हैं।

यह भी पढ़े- कुपवाड़ा एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, गोलीबारी में एक की मौत दो घायल

दूसरी ओर शहीद अधिकारी की पहचान कैप्टन आयुष के तौर पर हुई है, लेकिन दो सैनिकों के नाम तत्काल पता नहीं चल पाए थे। दूसरी ओर सेना ने आतंकी के सैन्‍य कैंप में घुसे होने के अंदेशे से सर्च ऑपरेशन भी चलाया। बता दें कि हमले के शिकार कैंप में रह रहे सेना के जवान इलाके में सड़क खोलने के काम से जुड़े है।

यह भी पढ़े- कश्‍मीर: आतंकी हमलों में दो अफसर समेत सात जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर

आ रही जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने तड़के करीब पांच बजे अंधेरे का फायदा उठाकर सेना के कैंप पर हमला किया था। सेना की ओर से तुरंत जवाबी कार्रवाई की गयी जिसमें दो आतंकवादी ढ़ेर हो गए।