जवान शहीद हो रहे, किसान कर रहें आत्‍महत्‍या, किस बात का जश्‍न मना रही मोदी सरकार: राहुल गांधी

राहुल गांधी

आरयू डीजिटल टीम।

राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार के 3 साल 26 मई को पूरे हो रहे हैं। सरकार के तीन साल पूरा करने पर बीजेपी जबरदस्‍त जश्‍न की तैयारी में लगी हुई है। वहीं राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार के जश्‍न पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़े- पाक की नापाक हरकत, रॉकेट दाग तोड़ा सीजफॉयर, दो जवान शहीद

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से  एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में राहुल गांधी कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि मोदी सरकार के 3 साल टूटे वादों का पिटारा, काम न करने और लोगों के विश्वास के साथ विश्वासघात के 3 साल हैं।

वहीं दूसरे ट्वीट में राहुल ने मोदी सरकार के जश्‍न से संबंधित खबरों की कटिंग पोस्‍ट की और साथ ही सरकार से जश्‍न मनाने की वजह पूछी गई है। उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा है कि  ‘युवा रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं और जवानों को सीमा पर शहादत मिल रही है। आखिर सरकार किस बात का जश्‍न मना रही है।

यह भी पढ़े- कर्ज माफी के लिए किसानों ने जंतर-मंतर पर पिया मूत्र

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी थी। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी किसानों की दशा सुधारने, सीमा पर जवानों की शहादत का बदला लेने और युवाओं को रोजगार देने के लगातार वादे करते रहे थे। इन्हीं वादों को याद दिलाने के साथ ही निशाना बनाकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

बता दें कि मोदी सरकार सत्‍ता में आने के बाद बीजेपी अपने कार्यकाल का हर साल एक त्योहार जैसा मना रही है। आगामी 26 मई, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना कार्यालय संभालते हुए तीन साल पूरे हो जाएंगे और इस साल भी जश्‍न की पूरी तैयारियां की जा रही है।

यह भी पढ़े- सुकमा में नक्‍सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, दिल्ली समेत अन्य राज्यों की राजधानियों और जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हर राज्य के मुख्यमंत्री चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।

माना जा रहा है कि पहले और दूसरे साल की तरह तीसरे साल के जश्‍न में भी ग्लैमर की कोई कमी नहीं रहेगी। जैसे बीजेपी ने सत्ता में दो साल पूरे करने पर ‘विकास पर्व’ के रूप में जश्‍न मनाया था, जिसमें इंडिया गेट पर हुए मेगा शो को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। बिग बी के साथ इस मेगा शो में प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन, अनुपम खेर, अनिल कपूर और प्रसून जोशी जैसे सितारों ने जश्‍न की रौनक बढ़ाई थी।