आरयू वेब टीम। बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान को पांच जून को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक करते समय एक चिट्ठी बेंच पर पड़ी मिली थी, जिसमें उन्हें और उनके बेटे को जान से मारे जाने के बारे में लिखा था। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई थी। ऐसे में अब मुंबई पुलिस ने भी सलमान खान को हथियार रखने का लाइसेंस इशू कर दिया है। यानी अब सलमान खान अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रख सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ‘सलमान खान ने पुलिस मुख्यालय से संबंधित ब्रांच से लाइसेंस प्राप्त किया। अधिकारी ने कहा था कि हमने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही अभिनेता को हथियार का लाइसेंस जारी किया है। प्रोसेस के मुताबिक फाइल को सत्यापन के लिए पुलिस आयुक्त (जोन9) के ऑफिस में भेजा गया था।’
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सलमान खान ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। साथ ही हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया था। सलमान की टीम की तरफ से कमिश्नर ऑफिस से कैंसेस कलेक्ट कर लिया गया है।
दरअसल, मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूस वाला के मर्डर में आरोपित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई सितारों को जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस को पूछताछ में बिश्नोई ने कबूल भी किया था कि उसने दो साल पहले सलमान खान के घर की रेकी भी करवाई भी और हत्या की पूरी प्लानिंग कर ली थी। वहीं कुछ हफ्ते पहले सलमान और सलीम खान के नाम एक धमकी भरा लेटर मिला था। इसमें लिखा था कि तुम्हारा भी वही हाल होगा, जैसा सिद्धू मूसेवाला का किया था।
यह भी पढ़ें- लोकप्रिय गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला को हत्यारों ने घेरकर किया गोलियों से छलनी, कल ही AAP सरकार ने हटाई थी सुरक्षा
धमकी भरे लेटर को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी। वहीं सलमान ने भी 22 जुलाई को इस संबंध में मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। साथ ही हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया था। सलमान ने अपनी कार को भी अपग्रेड करके बुलेटप्रूफ कर लिया है। इसी के साथ सलमान अब वाइट कलर की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर में चलते हैं और उनके साथ हथियारबंद सिक्यॉरिटी गार्ड्स भी रहते हैं।
बता दें कि सलमान को धमकी का मामला 1998 में हुए काला हिरण केस से जुड़ा हुआ है। इस केस में एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। गौर करने वाली बात ये है कि काले हिरण को राजस्थान का बिश्नोई समाज पूजता है और पवित्र मानता है। इसी केस के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी दे दी थी, जिसका वीडियो कुछ समय पहले वायरल भी हुआ।