विधान परिषद उपचुनाव में भाजपा व सपा के तीन प्रत्‍याशियों ने दाखिल किया नामांकन

विधान परिषद उपचुनाव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधान परिषद की खाली हुई दो सीटों के लिए सोमवार नामांकन की आखिरी तारीख है। इन दो सीटों के लिए भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने भी आदिवासी समाज से आने वाली कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है। आज इन तीनों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

धर्मेंद सिंह और निर्मला पासवान का नामांकन कराने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। नामांकन के दौरान दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले भाजपा एमएलसी के दोनों प्रत्याशी ,मंत्री जेपीएस राठौर सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता पहले से ही मौजूद थे। यह सभी नेता दोनों प्रत्याशियों को लेकर विधान मंडल भवन पहुंचे।

दूसरी ओर सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ने आज विधान परिषद के लिए नामांकन दाखिल किया। दरअसल आज नामांकन के आखिरी दिन कीर्ति कोल प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ पहुंची। उनके नामांकन के दौरान पार्टी के कई विधायक भी मौजूद रहें, हालांकि अखिलेश यादव खुद नही पहुंचे।

इस मौके पर कीर्ति कोल ने कहा कि उन्हें अपने जीत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने सपा अध्यक्ष को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने एक आदिवासी महिला को मौका दिया है। “मैं सभी से निवेदन करती हूं आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए मदद करें। भाजपा आदिवासी समाज से होने के नाते मुझे भी समर्थन करें।”

यह भी पढ़ें- UP विधानपरिषद चुनाव: दो सीटों पर भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, 11 अगस्त को होगी वोटिंग

वहीं विधान परिषद के लिए नामांकन के बाद कीर्ति कोल ने बाकी विपक्षी पार्टियों से भी समर्थन मांगा। मीडिया से बात करते हुए कोल ने कहा, “मैं आदिवासी की बेटी हूं। ओम प्रकाश राजभर जी को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन कर मुझे वोट करें।”

बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक इन दोनों सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच दो अगस्त को होगी, जबकि उम्मीदवार अपने नाम चार अगस्त तक वापस ले सकेंगे। इन दोनों सीटों के लिए 11 अगस्त को वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद उपचुनाव में सपा ने कीर्ति कोल को बनाया प्रत्याशी