एमपी के प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, दस मरीजों की दर्दनाक मौत, कई घायल

अस्पताल में भीषण आग

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश  के जबलपुर में सोमवार को एक निजी अस्‍पताल में भीषण आग लगने से दस मरीजों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि कई घायल हैं। घटना के पीछे अस्‍पताल प्रबंधन के लापरवाही की बात सामने आ रही है। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस व राहत बचाव टीम अस्पताल में फंसे अन्य मरीजों को बाहर निकालने में जुट गई। आग लगने से अस्‍पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ बहुगुणा ने मीडिया को बताया कि गोहलपुर थाना क्षेत्र के चांडाल भाटा स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में दोपहर में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे अस्पताल को गिरफ्त में ले लिया। इसकी सूचना मिलने पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में दस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। ऐसे में मौत का ग्राफ बढ़ सकता है।

साथ ही एसपी ने बताया कि अस्पताल में 35 बेड्स की क्षमता थी और इनमें अधिकतर मरीज हड्डी रोग से संबंधित थे। अस्पताल से बाहर निकलने का एक ही रास्ता होने के कारण मरीज अंदर फंस गए और कुछ फ्रेक्चर वाले मरीज बाहर नहीं आ सके। मृतकों में आठ मरीज और दो नर्सिंगकर्मी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में सौ से ज्यादा कर्मचारियों का स्टाफ बताया जा रहा है। अन्य सभी मरीजों और कर्मचारियों को बाहर निकालने का काम जारी है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के व्यावसायिक भवन में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से 27 लोगों की मौत, कई घायल

शुरुआत में दमकलकर्मियों भी आग पर काबू नहीं पा सके। बाद में बिजली आपूर्ति बंद करााकर आग पर काबू पाया गया फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इसकी जांच पूरी ने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने पर ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार खुद को अकेला न समझें। पूरा मध्य प्रदेश और मैं उनके साथ हैं। राज्य सरकार सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देगी। सरकार घायलों के संपूर्ण इलाज का खर्च भी वहन करेगी।

यह भी पढ़ें- कबाड़ के बंद गोदाम में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से 11 मजदूर की दर्दनाक मौत