राज्‍यपाल लालजी टंडन का हाल जानने लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान

राज्‍यपाल लालजी टंडन
अस्पताल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान साथ में डॉक्टर व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कई दिनों से भर्ती राज्‍यपाल लालजी टंडन का हाल जानने के लिए मंलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लखनऊ पहुंचे। जहां शिवराज सिंह चौहान दोपहर करीब दो बजे राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत का जायजा लेने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टरों से लालजी टंडन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

करीब 45 मिनट तक चली मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान अस्पताल से बाहर आए। उन्होंने कहा, ”डॉक्टरों के मुताबिक टंडन जी की हालत अभी स्टेबल है।” इस दौरान भावुक होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना अभिभावक भी बताया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”हम सभी को इंतजार है कि टंडन जी जल्द वापस आएं और हमारे नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराएं।’

यह भी पढ़ें- ‘राइजिंग होप’ के उद्घाटन में बोले, लालजी टंडन बुजुर्गों को है हमारे साथ की जरूरत

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून की सुबह सांस लेने में तकलीफ, बुखार और पेशाब में दिक्कत के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 जून को मेदांता के डॉक्टरों ने उनके लीवर में एक माइनर ऑपरेशन किया था। सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत अधिक खराब होने के कारण उनको वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा। उसके बाद से ही वह आईसीयू वार्ड में इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच शिवराज कैबिनेट का गठन, सिंधिया के दो करीबियों सहित पांच मंत्रियों ने ली शपथ