रायबरेली में हवन-पूजन के बाद सोनिया गांधी ने भरा नामांकन, कहा मोदी नहीं हैं अजय, हम हराएंगे

नहीं हैं अजय
नामांकन पत्र सौंपतीं सोनिया गांधी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/रायबरेली। अमेठी से बुधवार को राहुल गांधी के नामांकन करनेे के बाद उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से गुरुवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन से पहले सोनिया गांधी ने स्थानीय कांग्रेस मुख्यालय में हवन-पूजन किया और रोड शो निकाला। इस दौरान उनके साथ हवन व रोड शो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा समेत पूरा गांधी परिवार व अन्‍य मौजूद रहें।

नामांकन के बाद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नही हैं। हम उन्हें हरा देंगे। 2004 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीतने की बातें की जा रही थीं, लेकिन हमने जीत दर्ज की। इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी।

…बहस हुई तो पता चल ही जाएगा कि चौकीदार चोर है: राहुल

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती देते हैं कि वह भ्रष्टाचार पर उनसे बहस कर लें। अगर पीएम मोदी हां करें, तो वह उनके घर पर आने को तैयार हैं। राहुल ने कहा कि बहस हुई तो पता चल ही जाएगा कि चौकीदार चोर है।

रोड शो में दिखा लोगों का हुजूम और उत्‍साह

नामांकन दाखिल करने से पहले व पूजा अर्चना के बाद सोनिया गांधी ने कलेक्ट्रेट के लगभग 700 मीटर के रास्ते पर ‘रोड शो’ किया। यहां हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही लोगों का हुजूम भी रहा। लोगों ने फूल माला से सोनिया गांधी का स्‍वागत किया और फूल भी बरसाए। इस दौरान रोड शो में कांग्रेस के झंडों के अलावा नीले झंडे और काले झंडे भी दिखे। दरअसल, इन नीले झंडों में ‘गरीबी पर वार, 72 हजार’ लिखा था, इसके अलावा काले झंडों में राफेल मामले की तस्वीर चस्पा है।

यह भी पढ़ें- परिवार के साथ राहुल गांधी ने अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी यूपी की अमेठी और केरल के वायनाड से लडेंगे चुनाव

बता दें कि रायबरेली में पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। जबकि सपा-बसपा ने कांग्रेस के समर्थन में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की पहली लिस्‍ट जारी, सोनिया गांधी रायबरेली तो राहुल लड़ेगे अमेठी से चुनाव, देखें अन्‍य को कहां से मिला मौका