आरयू ब्यूरो,लखनऊ। गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब अतीक के छोटे बेटे अली पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। बीते दिनों प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज रंगदारी के मामले में अतीक अहमद छोटा बेटा अली फरार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली समेत छह गुर्गों पर प्रयागराज के करेली थाने में पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अली फरार चल रहा है, जिसके चलते बीते दिनों पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। वहीं अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर भी कई सालों से फरार है।
काफी दिनों से जारी तलाश में कामयाबी न मिलने पर पुलिस ने रंगदारी के मामले में नामजद अली अहमद और छह अन्य साथियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। मालूम हो कि प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद की शिकायत पर प्रयागराज के करेली थाने में अली अहमद व अन्य साथियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
थाने में दर्ज शिकायत में जीशान अहमद ने बताया था कि करेली में स्थित उसकी पांच बीघा जमीन पर अतीक अहमद के बेटे अली ने अपने साथियों के साथ कब्जा कर लिया था। जब जीशान अहमद ने प्रॉपर्टी में दखल देने का विरोध किया तो अतीक के बेटे व गुर्गों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा जमीन न देने पर पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी थी, हालांकि इस मामले में पुलिस ने अतीक के बेटे अली अहमद के कुछ साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन अली अहमद अब भी फरार है।
यह भी पढ़ें- ED ने कसा माफिया अतीक अहमद पर शिकंजा, कुर्क की करोड़ों की प्रॉपर्टी
वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रयागराज में चुनावों से पहले इन माफियाओं पर नकेल कसने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही यदि प्रशासन को इन अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ानी पड़ी तो वह भी किया जायेगा। गौरतलब है कि, अतीक अहमद भी रंगदारी मांगने समेत कई संगीन जुर्मों के चलते गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। वहीं, अतीक का बाद बेटा उमर अहमद भी काफी समय से फरार चल रहा है और उस पर भी दो लाख का इनाम भी घोषित है।