जयपुर में फिर बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों की बस में लगी आग, दो की मौत, कई घायल

बस में आग
हादसे के बाद बस से उठता धुआं।

आरयू वेब टीम। राजस्थान के जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बस में करंट फैलने से आग लग गई, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस से अधिक मजदूर झुलस गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे की ओर जा रही थी। रास्ते में ऊपरी हिस्से से गुजरते वक्त बस 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे तेज धमाका हुआ और बस में करंट दौड़ गया। कुछ ही क्षणों में बस में आग लग गई और यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- कुरनूल में बस से टकराई बाइक, लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कराया और झुलसे हुए मजदूरों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक को मार्ग की ऊंचाई और ऊपर से गुजर रही लाइन का अंदाजा नहीं था, जिससे यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर में भीषण हादसा, छठ मनाने बिहार जा रहे यात्रियों से भरी प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 24 घायल