संभल हिंसा केस में जामा मस्जिद के सदर जफर अली पूछताछ के बाद गिरफ्तार

संभल हिंसा
जफर अली को ले जाती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, संभल/लखनऊ। संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को एसआइटी टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिस गाड़ी में जफर अली को पुलिस बैठा लेकर गई है, उस गाड़ी के साथ वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए संभल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जफर अली को ले जा रही गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ते रहे। शाही जामा मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली को उनके बेटे के साथ पूछताछ के लिए संभल थाने बुलाया गया था। शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली को कोतवाली से चंदौसी कोर्ट ले जाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की घटना के बारे में पूछताछ के लिए जफर अली को पहले कोतवाली बुलाया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद कोतवाली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसआईटी टीम, एएसपी और सीओ के साथ पुलिस फोर्स मौजूद है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली में पीएसी और आरआरएफ समेत भारी पुलिस बल तैनात हैं। फ्लैग मार्च भी किया गया है। अब गिरफ्तारी के बाद जफर अली को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- संभल की खुदाई पर बोलीं सांसद इकरा हसन, हम लोकतंत्र में हैं, किसी की तानाशाही नहीं

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। कल यानी सोमवार को जफर अली का न्यायिक जांच आयोग में बयान दर्ज कराया जाना है। संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग की टीम दो दिन के लिए संभल आई, पहले दिन 29 और दूसरे दिन लगभग 15 बयान दर्ज किए गए। इस मामले में संभल के डीएम और एसडीएम और एडीएम का भी बयान लिया गया है। संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 124 आरोपितों के खिलाफ कुल 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। मामले में पुलिस ने 12 प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें 2750 लोगों को आरोपित बनाया गया था।

यह भी पढ़ें- संभल में बुलडोजर एक्शन पर अवमानना की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार