आरयू वेब टीम। कश्मीर के नौशेरा में एलओसी पर बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि इस विस्फोट में दो जवान घायल हुए थे। ये घटना उस समय घटी जब 80वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत 17वीं सिख लाइट बटालियन के जिम्मेदारी क्षेत्र (एओआर) में फॉरवर्ड डिफेंस लाइन (एफडीएल) से लगभग 300 मीटर की दूरी पर थी।
मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट तब हुआ जब सेना के जवान नियंत्रण रेखा पर नियमित निगरानी कर रहे थे। विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई। दोनों सैनिकों को तुरंत हवाई मार्ग से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया। एक सैनिक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का गैर-घातक घावों के लिए इलाज किया जा रहा। सेना ने अभी तक मृतक जवान के नाम, या जीवित सैनिक को लगी चोटों को लेकर बयान जारी नहीं किया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अखनूर में सुरक्षाबलों ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
इस संबंध में भारतीय सेना के पीआरओ ने एक बयान में कहा, ”18 जनवरी को सुबह लगभग 10ः30 बजे नौशेरा में एलओसी के पास लैंड माइन विस्फोट की घटना हुई, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। दोनों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके उधमपुर कमांड हाॅस्पिटल लाया गया। यहां डाॅक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।”