जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे तीन आतंकी, जवान घायल

जेनपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान एक जवान भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में घुसे 12 आतंकी, दिल्ली में हाई अलर्ट

वहीं मुठभेड़ के बारे में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने स्‍थानीय मीडिया से कहा कि मुझे बताया गया है कि एनकाउंटर खत्म हो गया है और इस दौरान तीन आतंकी मारे गये हैं। हांलाकी अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने लारनू गांव में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर किया था।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल

इससे पहले पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर इलाके की घेराबंदी की गई, जिसे खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी