आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले में रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला किया है। हमले के कारण बस एक खाई में जा गिरी। इस आतंकवादी हमले में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद बस संतुलन खोकर खाई में गिर गई। बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे। बताया जाता है कि बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी।
एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकियों ने फायरिंग की। फायरिंग की वजह से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई। इस घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद
शिव खोरी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और इलाके पर कब्जा कर लिया गया है। डीसी रियासी ने बताया कि इस घटना में दस लोगों की जान गई है। फिलहाल आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।