आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अपनी पिछली सरकार में सूबे की राजधानी लखनऊ को मेट्रो का तोहफा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमौसी से मुंशीपुलिया रूट शुरू होने पर रविवार को मेट्रो की सवारी की। इस दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव व बेटा अर्जुन और बेटी अदिति व टीना के अलावा सपा के दिग्गज नेता आजम खान उनके बेटे अब्दुल्ला आजम विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन भी मौजूद रहें।
आज अखिलेश यादव व उनके साथ मौजूद अन्य ने मुंशी पुलिया से टिकट खरीदकर अमौसी एयरपोर्ट और फिर वापस हजरतगंज तक मेट्रो से यात्रा की। वहीं अखिलेश व उनके परिवार व सपा के दिग्गज नेताओं को अपने बीच देख मेट्रो में मौजूद यात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें खिचवाईं।
जबकि अखिलेश व डिंपल यादव ने यात्रियों से उनके अनुभव के बारे में जाना। अधिकतर यात्रियों ने मेट्रो को बेहद सुविधाजनक और राजधानी लखनऊ के लिए गौरवन्वित करने वाला बताया।
यह भी पढ़ें- पीएम ने कानपुर में बटन दबाई लखनऊ में दौड़ने लगी मेट्रो, अब अमौसी से मुंशीपुलिया तक भी कीजिए मेट्रो में सफर
अखिलेश ने एलएमआरसी के निदेशक और इंजीनियरों से भी बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने सपा सरकार में शुरू हुए काम को मेहनत और लगन से पूरा किया है। उनके प्रयासों से अब जनता को अमौसी एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक भी मेट्रो की सुगम और आरामदेह यात्रा का लाभ मिलने लगा है।
यह भी पढ़ें- सीएम ने दिखाई झंडी, लखनऊ में पहली बार दौड़ी मेट्रो
वहीं इस दौरान अखिलेश सीएम योगी पर भी निशाना साधने से नहीं चूंके। सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को अब मेट्रो के विस्तार की बात भी करनी चाहिए। उन्होंने कल मेट्रो से सफर तो किया पर इसे अपना काम नहीं बता सके। इस सच्चाई को सभी जानते हैं कि मेट्रो रेल को चलाने में भाजपा सरकार का कोई योगदान नहीं है। साथ ही अखिलेश मीडिया से बोले कि उन्हें खुशी है कि सफर के दौरान आज भी जनता इसे समाजवादी सरकार की देन मानती है।
योगी सरकार मेट्रो में भी न कर दें तोड़फोड़: आजम खान
वहीं सपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने रामपुर में ऊर्दू गेट तोड़े जाने की बात से मेट्रो को जोड़ा। उन्होंने कहा कि रामपुर में उर्दू गेट तोड़े जाने के प्रसंग में उन्होंने कहा कि कहीं योगी सरकार मेट्रो में भी तोड़फोड़ न कर दें, हम इसकी सलामती की दुआ करते हैं।