नागपुर की जनसभा में बोले PM मोदी, देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता

पीएम मोदी
कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के ये दिन बहुत विशेष है, आज से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है। देश के अलग-अलग कोनों में आज गुडी पड़वा, उगादि और नवरेह का त्योहार भी मनाया जा रहा है। संघ सेवा के इस पवित्र तीर्थ नागपुर में आज हम एक पुण्य संकल्प के साक्षी बन रहे हैं। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह से काम कर रहा है माधव नेत्रालय उन प्रयासों को बढ़ा रहा है। देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मिले ये हमारी प्राथमिकता है।

उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने नागपुर दौरे के दौरान माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर का शिलान्यास कर जनसभा को भी संबोधित कर कही। पीएम मोदी ने कहा कि माधव नेत्रालय के नए परिसर से सेवा कार्य को गति मिलेगी और हजारों लोगों को जीवन में प्रकाश फैलेगा। उनके जीवन का अंधकार भी दूर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माधव नेत्रालय से जुड़े सभी लोगों को उनके कार्य और सेवा के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने कहा देश में गरीब से गरीब को भी अच्छे से अच्छा इलाज मिले, कोई भी देशवासी जीवन जीने की गरिमा से वंचित न रहे, अपना जीवन देश के लिए दे चुके बुजुर्गों को इलाज की चिंता सताती न रहे, ये हमारी सरकार की नीति है। पीएम मोदी ने कहा कि, आयुष्मान भारत के कारण हजारों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। हजारों जनऔषधि केंद्र देश के गरीबों को मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती दवाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा का ‘सौगात-ए-मोदी’ कार्यक्रम विशुद्ध रूप से राजनीतिक स्‍वार्थ: मायावती

साथ ही कहा कि हमने न सिर्फ मेडिकल कॉलेजों की संख्या में दोगुना वृद्धि की है, बल्कि हमने देश में ऑपरेशनल एम्स की संख्या भी तीन गुना बढ़ाई है। देश में मेडिकल सीट भी दोगुनी हुई हैं, आने वाले समय में लोगों की सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा और अच्छे डॉक्टर उपलब्ध हों। इस देश का गरीब का बच्चा भी डॉक्टर बन से उसके सपने पूरे हो सकें, इसलिए स्टूडेंट्स को अपनी मातृभाषा में डॉक्टर बनने की सुविधा हमने उपलब्ध कराई है।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में PM मोदी ने किया दावा, हम चाहतें हैं मिडिल क्लास का सामर्थ्य बढ़ाना, कांग्रेस पर भी बोला हमला