आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कन्नौज। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को जिताने की आज जनता से अपील की है। साथ ही राहुल ने कहा कि यूपी में इंडिया गठबंधन और अखिलेश यादव की जीत होगी। मैं आपको लिखकर देता हूं कि यूपी में इंडिया गठबंधन का तूफान आने वाला है। आप लिखकर ले लें कि भाजपा की सबसे बड़ी हार यूपी में होने वाली है, क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है। जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है।
राहुल ने कहा, “दस साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया। उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौनसे टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है।” इसी दौरान उन्होंने संविधान की किताब जनता को दिखाते हुए कहा कि आपको अधिकार यहां से मिलता है। वोट देने का अधिकार, आरक्षण का अधिकार। प्रधानमंत्री केवल 22 लोगों के लिए काम करते हैं।
राहुल गांधी का युवाओं को संदेश, मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, नफरत नहीं, नौकरी चुनो
कांग्रेस नेता ने कहा कि 22 लोगों का 16 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिए, लेकिन किसानों, नौजवानों का कर्जा माफ नहीं किया। जितना रूपया इन 22 लोगों के पास है, उतना रुपया 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। वो 22 को करोड़पति बना सकते हैं, लेकिन हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे। इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही प्रत्येक परिवार की एक महिलाओं के खाते एक लाख रुपए माह की पहली तारीख को डाल दिए जायेंगे।
सपा के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कन्नौज में जिनते भी बड़े काम हुए हैं वह समाजवादियों की देन है… अगर कोई हाईवे पर चलता होगा तो उसे पता चलता होगा कि यह समाजवादियों का हाईवे है, लेकिन हमने हाईवे को कभी धुलवाया नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं।”
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का आरोप, ‘‘अंधाधुंध’’ निजीकरण लागू कर आरक्षण ‘छीन’ रही मोदी सरकार