जनसभा में युवाओं से बोले अखिलेश, भाजपा ने जानबूझकर कराएं पेपर लीक, ताकि आपको नहीं देनी पड़े नौकरी

अमेठी में अखिलेश
जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव का चार चरण समाप्‍त हो चुके हैं। ऐसे में बाकि बची तीन चरणों के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी बीच यूपी में लगातार हुए परीक्षाओं के पेपर लीक को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अखिलेश ने आज अमेठी की जनसभा में युवाओं से मंच से न सिर्फ रोजगार और नौकरी देने का वादा किया, बल्कि यह भी दावा किया भाजपा ने दस से ज्‍यादा पेपर सिर्फ इसलिए जान बूझकर लीक करा दिए, ता‍कि उन्‍हें युवाओं को नौकरी ही नहीं देनी पड़े।

यूपी के पूर्व सीएम आज अमेठी से उम्‍मीदवार किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में आयोजित इंडिया गठबंधन की संयुक्‍त जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत सपा व कांग्रेस के तमाम दिग्‍गज नेताओं की मौजूदगी में अखिलेश ने कहा कि एक-दो नहीं बल्कि दस से ज्‍यादा पेपर भारतीय जनता पार्टी ने जान बूझकर लीक कराएं हैं। साथ ही कहा कि  मैं नौजवानों से कहकर जा रहा हूं भाजपा ने सिर्फ आपकी नौकरी से खिलवाड़ नहीं किया, इन्‍होंने आपके भविष्‍य और एक तिहाई जीवन से भी खिलवाड़ किया है। इसलिए जहां किसान तैयार है वही हमारा नौजवान भी तैयार है। आप तैयारी से भाजपा का मुकाबला करिए, क्‍योंकि आने वाले समय में आपको सम्‍मान का रोजगार तो मिलेगा ही मिलेगा और सरकारी पड़े खाली पदों को भरकर नौजवानों को नौकरी देने का काम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी करेगी।

चीनी के लिए बोला कड़वा झूठ

वहीं अखिलेश ने भाजपा सांसद स्‍मृति ईरानी के बयानों को लेकर भी उनपर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं, मुझे वो समय भी याद है जब अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था। क्‍या आप लोगों को 13 रुपए किलो चीनी मिल रही है।

बीजेपी वाले हो जायेंगे नौ दो 11

जनसभा में उमड़ी जनता की आवाज पर अखिलेश ने कहा कि ये अमेठी की आवाज दिल्ली, लखनऊ तक पंहुचा रही है। यह गठबंधन नहीं है, हम लोग एक और एक 11 हो रहे हैं और बीजेपी वाले नौ दो 11 हो जायेंगे।

किसानों को खुशहाल बनाने का करेंगे काम

साथ ही किसानों से वादा करते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी ने तय किया है, चार जून के बाद सरकार बनेगी तो एमएसपी का कानूनी अधिकार दिला किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे।

भाजपा नेता भूले चार सौ पार का नारा

वहीं भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि चार चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है, जबसे चार चरण खत्म हुए हैं भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित्‍त हो गई है। इनका रथ धंस गया है और जो लोग चार सौ पार का नारा दे रहे थे वह नारा भूल चुके हैं।

140 सीटों के लिए भी तरसा देंगे

सपा सुप्रीमा ने आगे कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है बीजेपी वालों को 140 सीटों के लिए भी तरसा देंगे। यह लोग संविधान बदलना चाहते हैं, हमारे आपके हक को बदलना चाहते हैं, अब जनता इनको बदल देगी।

इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना

वहीं अमेठी से उम्‍मीदवार किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में वोटिंग के लिए अपील करते हुए अखिलेश ने कहा कि अपने समाजवादी साथियों से अपील करने आए हैं, मैं निवेदन करना चाहता हूं सबसे इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना। भाजपा वाले बूथ लूटे, नोट का झांसा दें, तो भी इनको हराना।”

अमेठी की जनसभा में शामिल होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अखिलेश यादव ने प्रसिद्ध नंद महर मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।