जनवरी में होगी UP की 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं

यूपी बोर्ड
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनवरी के पहले सप्ताह से इन परीक्षाओं की शुरुआत होगी। बोर्ड ने सभी स्कूलों को अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन कर पाठ्यक्रम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के कारण स्कूली शिक्षा काफी प्रभावित रही है।

अब अगले साल की शुरुआत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में बोर्ड की प्री- बोर्ड की परीक्षाओं को चुनाव से पहले और मुख्य परीक्षाओं को विधानसभा चुनाव के बाद संपन्न कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सभी विद्यालयों को इस परीक्षा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जा सकता है। प्री-बोर्ड की परीक्षाएं 70 फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर होनी हैं, इसलिए जल्द से जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षाओं के लिए केंद्रों की जियो टैगिंग के बाद भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बताते चलें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए तकरीबन 52 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे पहले वर्ष 2018 और 2019 में फरवरी महीने में ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी, हालांकि इस वर्ष विधानसभा चुनाव की वजह से इसके आयोजन में देरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM ने कहा, प्रश्‍न पत्र हो चुके हैं प्रिंट, महीने के अंत तक यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर होगा फैसला

इसके अलावा बड़ी संख्या में छात्र बोर्ड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, ऐसे में बोर्ड कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों की टैगिंग और मैपिंग की व्यवस्था भी की है।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा की गाइडलाइन जारी