जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं: शिक्षा मंत्री

रमेश पोखरियाल

आरयू वेब टीम। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख की घोषणा आज होने की संभावना थी, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को साफ कर दिया कि फरवरी माह तक बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी।

वेबिनार के जरिए शिक्षकों के साथ संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि फरवरी माह तक इसे कराना संभव नहीं होगा। कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हो रही। फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं, इस पर मंथन करेंगे। इसकी तिथि बात में बताई जाएगी।

इस चर्चा में विशेष रूप से शिक्षक मौजूद थे। शिक्षकों ने परीक्षाओं से जुड़े सवाल सीधे केंद्रीय शिक्षा मंत्री से पूछे। आम तौर पर बोर्ड परीक्षा की घोषणा नवंबर में होती है, पर इस बार कोरोना महामारी के कारण ऐलान में देरी हो रही।

यह भी पढ़ें- बोले शिक्षा मंत्री, CBSE परीक्षा शुरू होने से काफी पहले जारी होगी डेटशीट, JEE-NEET के सिलेबस पर भी कही ये बातें

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, ” मैं हमेशा से ही शिक्षकों के साथ बातचीत करने, उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को समझने और उसके अनुसार काम करने के लिए उत्सुक रहा हूं। जब मैं शिक्षकों की बात करता हूं, तो मैं एक शिक्षक के रूप में अपने प्रारंभिक वर्षों की याद ताजा करता हूं।

शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए डॉ. निशंक ने कहा, “मल्टी मॉडल लर्निंग के विकास को देखते हुए मेरा मानना है कि शिक्षकों की भूमिका भी बदल रही है और हमारे शिक्षक इस नई भूमिकाओं के निर्वहन में कामयाब भी हो रहे हैं। शिक्षक की भूमिका अब सोर्स ऑफ नॉलेज से हट कर प्रोसेस ऑफ नॉलेज क्रिएशन की ओर बढ़ रही है।

इससे पहले भी छात्रों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उन्हें बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। परीक्षाएं होने से काफी पहले ही तिथि जारी कर दी जाएगी।

बता दें कि सीबीएसई पहले ही साफ कर चुका है कि ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं होंगी, केवल पेन पेपर मोड में ही आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर दस दिसंबर को छात्रों के साथ उनकी विभिन्न चिंताओं एवं सवालों पर चर्चा की थी।

निशंक ने कहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिये विभिन्न पक्षकारों के साथ चर्चा प्रगति पर है और जल्द ही उनके सुझावों के आधार पर इसकी घोषणा की जाएगी।