सरकारी स्‍कूलों का निरीक्षण करने जा रहे डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को लखनऊ पुलिस ने रोका

यूपी के प्राइमरी स्‍कूल
मनीष सिसोदिया के काफिले को रोकती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल ही में दिल्ली व उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी व दिल्‍ली सरकार के बीच चैलेंज को पूरा करने के लिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। वहीं गांधी भवन में काफी देर इंतजार के बाद भी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बहस करने नहीं पहुंचे। जिसके बाद मनीष सिसोदिया वहां से लखनऊ में प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने के लिए निकले, लेकिन उनके काफिले को उतरेटिया में शहीद पथ पर रोक दिया और उन्हें प्राइमरी स्कूल नहीं जाने दिया गया।

वहीं पुलिस कमिश्‍नर के निर्देश पर काफिला रोकने से सिसोदिया काफी नाराज भी दिखे। संजय गांधी पीजीआइ से पहले पुलिस ने जब उनका काफिला रोका तो मनीष सिसोदिया ने लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर से इस बाबत वार्ता भी की। पुलिस कमिश्‍नर ने लखनऊ में उनके एक की कार्यक्रम की अनुमति लेने का हवाला दिया।

यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की चुनौती स्वीकार कर बोले सिसोदिया, 22 को आऊंगा लखनऊ, बहस का समय-स्थान कर लें तय

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर से उन्होंने बात की तो उन्होंने कहा कि आगे जाने की कोई इजाजत नहीं है। करीब घंटे भर इंतजार करने के बाद वह वीवीआइपी गेस्ट हाउस वापस लौट आए हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह तो बेहद ही शर्मनाक है कि आज जब हम सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तो हमको रोका गया।

उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार तो दमन पर उतर आई है। हमको यहां रोका जा रहा है, अगर सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली आएं तो वह किसी भी स्कूल, बिजली घर या फिर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए स्वतंत्र हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर केशव मौर्या का तंज, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे केजरीवाल