लोकसभा चुनाव 2019: AAP ने किया दिल्ली की छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

लोकसभा चुनाव
आप उम्‍मीदवार।

आरयू वेब टीम। 

लंबे समय से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंध को लेकर लग रही अटकलों पर आखिरकार आम आदमी पार्टी ने विराम लगा दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बोले आप सांसद, विपक्षियों के कम्‍प्‍यूटर में दखल देकर हमला करा सकते हैं मोदी, योगी सरकार को भी बताया नादिरशाही

हालांकि पश्चिमी दिल्ली से अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। पार्टी नेता गोपाल राय ने दोपहर को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि अभी चर्चा की जा रही है, जल्द ही इस सीट के भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी।

ये रहे उम्‍मीदवार के नाम-

चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता,

उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय,

पूर्वी दिल्ली से आतिशी,

दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा,

उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह,

नई दिल्ली से बृजेश गोयल।

यह भी पढ़ें- आम आदमी की हत्‍या साबित कर रही भाजपा सरकार में ‘एनकाउंटर’ की हिंसात्मक संस्कृति हो गयी है कितनी विकृत: अखिलेश

गोपाल राय ने कहा कि हमारे पास कांग्रेस की तरफ से केवल दो कम्युनिकेशन हैं। पहले मीटिंग में राहुल गांधी ने मना किया और उसके बाद शुक्रवार को शीला दीक्षित ने। शीला दीक्षित ने जिस तरह मना किया उसके बाद हमारे सामने अब और कोई विकल्प नहीं बचा। हम तो गठबंधन चाहते थे। कांग्रेस की तरफ से आगे कोई प्रस्ताव आएगा तो देखेंगे।

यह भी पढ़ें- एयर स्‍ट्राइक: केजरीवाल-संजय सिंह ने कहा वायुसेना ने किया गौरवांवित, तो विश्‍वास बोले जितना मांगोगे उतना भेजेंगे टमाटर