बोले आप सांसद, विपक्षियों के कम्‍प्‍यूटर में दखल देकर हमला करा सकते हैं मोदी, योगी सरकार को भी बताया नादिरशाही

नादिरशाही
प्रेसवार्ता में भाजपा सरकारों पर हमला बोलते संजय सिंह साथ में वैभव माहेश्वरी व अन्य ।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मोदी सरकार द्वारा किसी भी कंप्यूटर सिस्टम की निगरानी के नए नियमोंं के बाद शनिवार को आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने सूबे की राजधानी में प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही योगी सरकार पर काशी के बाद अब अयोध्‍या में मंदिर तोड़वाने का आरोप लगाते हुए उसे नादिरशाही बताया है।

मीडिया से बात करते हुए आप सांसद ने कहा कि मोदी सरकार कंप्‍यूटरों की निगरानी वाले इस आदेश से जनता की निजता का हनन होगा साथ ही प्रधानमंत्री इसके जरिए विपक्षियों के कंप्‍यूटर में दखल के बाद टैपिंग कराकर हमले और लिंचिंग करा सकते हैं। हमारी पार्टी इस आदेश का विरोध सड़क से लेकर संसद तक करेगी।

यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी के बाद सगे भाईयों की दुस्‍साहसिक हत्‍या पर घिरी योगी सरकार, कांग्रेस व AAP ने बनाया निशाना

सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह बोले कि मोदी सरकार इस आदेश को लागू करने के लिए 2009 के आइटी एक्ट की बात कह रही, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के 24 अगस्त 2017 के उस आदेश का जिक्र नहीं कर रही, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि ‘राइट टू प्राइवेसी’ मौलिक अधिकार है, जिसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- SC का ऐतिहासिक फैसला, राइट टु प्रॉइवेसी है मौलिक अधिकार

वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की बात करते हुए आप सांसद ने हिंदुओं की ठेकेदारी का दम भरने वाली योगी सरकार पुरातत्व विभाग में दर्ज काशी के प्राचीन मंदिरों को पिछले एक साल से तोड़ रही है। इसके बाद “राम लला हम आयेंगे’ मंदिर वहीं बनायेंगे” कहने वाले लोगों ने अयोध्‍या में भी 176 मंदिरों को तोड़ने की तैयारी कर ली है, इसके लिए योगी सरकार की ओर से अंतिम नोटिस भी दे दिया गया है। अब अयोध्या में भी प्राचीन मंदिरों को तोड़ने की प्रकिया शुरू हो जाएगी। उन्‍होंने कहा कि सच तो ये है कि योगी सरकार बाबरशाही और नादिरशाही वाला काम कर रही है।

योगी सरकार की ध्‍वस्‍त कानून-व्‍यवस्‍था को दर्शाती है आगरा की घटना

हमला जारी रखते हुए संजय सिंह ने कहा कि यूपी में आये दिन बच्चियों के साथ बलात्कार और जिंदा जलाकर मारने की घटना सामने आ रही है। आगरा में सरेराह छात्रा को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना भी योगी सरकार की ध्वस्त-कानून व्यवस्था को दर्शाती है।

मासूमों को दे नहीं पाएं स्‍वेटर-जूते, करते रहें ड्रामा

वहीं योगी सरकार स्कूलों में मासूमों को अभी तक स्वेटर-जूते तक नहीं मुहैया करा पाई है, इस भयंकर सर्दी में बिना स्वेटर और जूतों के नंगे पैर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है, जबकि सरकार जन्माष्टमी और दीपावली पर लाखों दीपक जलाने का ड्रामा और कांवरियों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा कराने की नौटंकी ही करती रह गयी है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों से भटकाया जा रहा ध्‍यान

आप सांसद ने एक सवाल के जवाब में आगे कहा कि सच तो ये है कि योगी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नकली मुद्दों को उछाल रही। साथ ही मुख्यमंत्री अपने गुनाहों और नाकमियों को छिपाने के लिए धर्म का सहारा लेते रहे हैं।

अयोध्‍या संसद कर किसानों और बेरोजगारों के मुद्दे उठाएगी आप

वहीं योगी सरकार को मूल मुद्दों पर घेरने के लिए बनाए गए आप के प्‍लॉन के बारे में संजय सिंह ने बताते हुए कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर आम आदमी पार्टी अयोध्या में किसान, बेरोजगार संसद करेगी। इस संसद के जरिए आप यूपी के किसानों और बेरोजगारों की समस्‍याओं को उठाएगी। इसके लिए आप की ओर से छह सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है। जिसमें आप की नेता ब्रज कुमारी सिंह, सभाजीत सिंह, विपिन बालियान, वंशराज दुबे, अंकुर कटियार और रजत मिश्रा शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ा दंगा कराना चाहती थी भाजपा सरकार

इस दौरान बुलंदशहर की हिंसा पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में एक बड़ा दंगा कराना चाहती थी। सरकार दंगाइयों से मिली हुई थी, लेकिन इंस्‍पेक्‍टर सुबोध सिंह ने अपनी शहादत देकर प्रदेश को खून-खराबे और जलने से बचाया है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का हमला, शर्मनाक है पुलिस का AAP के विधायकों को जेल भेजने की चर्चा के लिए बैठक करना

प्रेसवार्ता के दौरान संजय सिंह के साथ यूपी के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी,  सभाजीत सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, विपिन बालियान और गौरव माहेश्‍वरी शामिल रहें।