आरयू वेब टीम।
पुलवामा हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में आज भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पारकर पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित जैश-ए- मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारत की इस कार्रवाई की विपक्ष ने वायुसेना की सराहना करने के साथ ही लोग दिल खोलकर वायुसेना को बधाई दे रहे हैं।
वायुसेना की वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर लिखा ‘मैं भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलटों को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हमला कर हमें गौरवांवित किया है।
यह भी पढ़ें- #Airstrike: वायु सेना की कार्रवाई पर राहुल ने IAF के पायलटों को किया सैल्यूट
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि वायुसेना के वीर जवानों की वीरता और शौर्य को नमन, पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों का सफाया करने की शुरुआत, दुश्मन देश पाकिस्तान को हमारा सशक्त जवाब है।
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में विश्वास ने इस कार्रवाई की तारीफ अपने ही अंदाज में करते हुए ट्वीट कर कहा, गुड मॉर्निंग इमरान खान अब या तो आप भी दिमाग ठिकाने लगा लें या फिर अपना ठिकाना बदल लें! क्योंकि भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना का कोई ठिकाना नहीं। हम पर विश्वास न हो तो घर के बुजुर्गों से पता कर लेना। जैसा हजार टन का सबूत इमरान को दिया वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी जरूर पहुंचाए।
यह भी पढ़ें- भारत ने दिया पुलवामा का जवाब, POK में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर बरसाए 1000 किलो बम
वहीं अपने एक और ट्वीट में कुमार विश्वास ने कहा, कई दिनों से बालाकोट वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, भारतीय वायुसेना ने रात हजार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है! अमन का सफेद रंग तो आपको समझ नहीं आता सो उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा! जितना मांगोगे उतना टमाटर भेजेगें वादा।
साथ ही यह भी कहा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक टू का कोई भी सबूत मांगे तो भारतीय वायुसेना से अनुरोध है कि आप जांबाजों ने जैसा हजार टन का सबूत इमरान खान को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी जरूर पहुंचाए!