आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की गोमतीनगर में सिपाही द्वारा हत्या किए जाने के मामले को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही मृतक के परिजनों के प्रति संवदेना जतायी है।
योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हो रहे हमलों के बीच आज सोशल मीडिया के जरिए सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या कर साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में ‘एनकाउंटर’ की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गयी है। एक मल्टीनेशनल कंपनी के कर्मचारी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है।
नौकरी के साथ परिवार को पांच करोड़ दे योगी सरकार
वहीं अखिलेश यादव ने मांग करते हुए भी कहा है कि यूपी सरकार को असंवेदनशील रवैया छोड़कर तत्काल मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी व बच्चियों के भविष्य के लिए पांच करोड़ की आर्थिक मदद की लिखित घोषणा करनी चाहिए। इस दौरान अखिलेश यादव सीएम पर तंज कसने से भी नहीं चूंके उन्होंने कहा कि परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है, ये बात परिवारवाले ही जानते हैं। दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं।
संबंधित खबर- इन मांगों के लिए विवेक तिवारी के परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन