जारी हुई यूपी जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की लिस्ट, देखें किसके खाते में गई कितनी सीटें

यूपी पंचायत चुनाव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर आरक्षण नीति जारी होने के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की लिस्‍ट भी जारी कर दी गई है।

इसके तहत जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित यानी सामान्य रहेंगे। 12 सीट महिला और 27 सीटें ओबीसी के खाते में गई हैं। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष की 16 सीटें एससी में आरक्षित की गई हैं। अनुसूचित जाति की 16 (छह महिला), पिछड़ी जाति की 20 (सात महिला) और 12 सीटें सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।

कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है।

वहीं शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष अनुसूचित जाति स्त्रियों के लिए आरक्षित रहेगी। साथ ही संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं जिला पंचायत अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP पंचायत चुनाव: आरक्षण अधिसूचना जारी, रोटेशन सिस्टम के साथ देखा जाएगा बीते पांच चुनावों का रिकॉर्ड

इसके अतिरिक्‍त आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा।

कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित रहेगा।

दो से तीन मार्च के बीच प्रधानों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत के आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र के आवंटन की प्रस्‍तावित सूची का डीएम द्वारा प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद चार मार्च से आठ मार्च तक लिखित में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। दस से 12 मार्च के बीच आपत्तियों का निस्‍तारण करते हुए अंतिम सूची तैयार की जाएगी। बता दें, इससे पहले गुरुवार को शासन ने आरक्षण नीति जारी कर दी थी।

यह भी पढ़ें- UP में पंचायत चुनाव को लेकर HC का निर्देश, 30 अप्रैल तक करा लें पंचायत चुनाव