जासूस निकला नौसेना का कर्मचारी विशाल, ऑपरेशन सिंदूर की खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी

नौसेना का कर्मचारी
नौसेना का कर्मचारी विशाल यादव।

आरयू वेब टीम। यूट्यूबर ज्योति के बाद अब
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के अपर डिवीजन क्लर्क विशाल यादव को चार दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजा दिया गया है। जांच एजेंसी विशाल यादव को चार दिनों तक अपनी कस्टडी में रखकर उससे पूछताछ करेगी।

विशाल यादव की गिरफ्तारी बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित नौसेना भवन से हुई थी। गिरफ्तारी के बाद उसे जयपुर लाया गया और रात भर पूछताछ की गई थी। उसके बाद विशाल यादव को गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जयपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जांच एजेंसी ने कोर्ट से उसे चार दिनों की रिमांड पर दिए जाने की अर्जी दाखिल की।

इस दौरान ये दलील दी कि उससे तमाम बिंदुओं पर पूछताछ कर जानकारी जुटानी है। जांच एजेंसी की इस अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर दिया। जासूसी का आरोपित विशाल यादव 30 जून को सुबह 11 बजे तक राजस्थान पुलिस की सीआईडी के कब्जे में रहेगा।स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सुदेश कुमार सत्तवान के मुताबिक जांच एजेंसी साल 2022 से ही विशाल यादव पर निगाह रखे हुई थीं। उस पर शक तो था, लेकिन उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिल रहे थे।

अब पुख्ता सबूत मिलने पर उसकी गिरफ्तारी की गई है। 2022 के एक पुराने मामले में भी उसका नाम उछला था। उसने भारतीय नौसेना के साथ ही देश की सुरक्षा से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां पाक महिला हैंडलर को भेजी है। विशाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं भेजी थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही वह जांच एजेंसियों की रडार पर आया था। वह पाकिस्तान की कथित महिला हैंडलर प्रिया शर्मा के संपर्क में था।

महिला हैंडलर का नाम उसके मोबाइल में प्रिया शर्मा के नाम से ही सेव है, हालांकि स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सुदेश कुमार सत्तवान के मुताबिक यह नंबर गलत नाम से सेव किए जाने की आशंका है। बहरहाल पूछताछ में ही यह पता चल सकेगा कि प्रिया शर्मा का असली नाम क्या है और वह कौन है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के केस में महिला यूट्यूबर व छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने रिमांड पर लिया

विशाल यादव हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है। नई दिल्ली के नौसेना भवन में वह यूडीसी यानी अपर डिवीजन क्लर्क है। वह पैसों की खातिर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा था। राजस्थान पुलिस की अलग-अलग विंग के साथ ही दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी विशाल यादव से पूछताछ करेंगी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ​​को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा