आरयू संवाददाता,
जौनपुर। यूपी के जौनपुर में रविवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से बीएसएनएल टावर के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पायी। हांलाकि आग की वजह से कितना नुकसान हुआ है, अभी इसका आंकलन नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें- नक्खास कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 30 दुकानें हुई जलकर राख
घटना सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर में रविवार को हुई। बीएसएनएल के टावर में शॉर्ट सर्किट हुआ। वहां पर रखे बीएसएनल के केबल में आग लग गई। आग से पूरे इलाके में भयंकर धुएं का गुबार उठनें लगा। टावर के गार्ड सोमनाथ ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बचाया बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, पिछले सात घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बता दें कि आसपास की बस्तियों पर भी खतरा मंडराया रहा है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को दूर रहने की सलाह दी है।