आरयू वेब टीम। आईआईटी मद्रास ने रविवार को जेईई एडवांस्ड के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। पेपर एक और पेपर दो के लिए फाइनल आन्सर की भी जारी हो चुकी है। वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक वन प्राप्त किया है।
वहीं, इस बार 23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें उपलब्ध हैं। बताया जा रहा है कि आज ही जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स, उनके मार्क्स और कट ऑफ डिटेल्स भी जारी की जा रही है। जबकि दस जून से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।
जेईई एडवांस्ड टॉप-दस कैंडीडेट्स
वेद लाहोटी-355 अंक (आईआईटी दिल्ली जॉन)
आदित्य- 346 अंक (आईआईटी दिल्ली)
भोगलापल्ली संदेश – 338 अंक (आईआईटी मद्रास)
रिदम केडिया- 337 अंक (आईआईटी रुड़की)
पुट्टी कुशाल- 334 अंक (आईआईटी मद्रास)
राजदीप मिश्रा-333 अंक (आईआईटी बॉम्बे)
द्विजा धर्मेशकुमार पटेल-332 अंक (आईआईटी बॉम्बे)
कोडुरु तजेश्वर-331 अंक (आईआईटी मद्रास)
ध्रुवीन हेमंत दोशी- 329 अंक (आईआईटी बॉम्बे)
अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिद्धविक सुहास-329 अंक (आईआईटी मद्रास)
ऐसे चेक स्कोरकार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://jeeadv.ac.in पर जाएं।
अब होमपेज पर जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
“सम्मिट” बटन पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें- गंभीर सवालों में NEET एग्जाम का रिजल्ट, 67 स्टूडेंट को मिला 720 में 720 मार्क्स, उठी परीक्षा कैंसिल करने की मांग
स्क्रीन पर जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें।
डाउनलोड और सेव करें। भविष्य के संदर्भ में आप रिजल्ट का प्रिन्टआउट निकाल कर रख सकते हैं।