आरयू वेब टीम। आगामी जेईई की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी आई, जहां मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं जिसकी परीक्षा 21 या 22 जनवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन सेशन एक परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जारी हो गए हैं। एग्जाम सिटी पहले ही जारी की जा चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा पेपर-1 (बीई और बीटेक) की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें- बोले शिक्षा मंत्री, CBSE परीक्षा शुरू होने से काफी पहले जारी होगी डेटशीट, JEE-NEET के सिलेबस पर भी कही ये बातें
पेपर-2 (बी आर्क और बी प्लानिंग) की परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होगी, जो दूसरी शिफ्ट में दोपहर तीन बजे से शाम 6.30 बजे तक आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर दिए गए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
एडमिट कार्ड की पूरी जानकारी चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें।
भविष्य में जरूरत पड़ने पर एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।