आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कस्टम विभाग को शनिवार को करोड़ों रुपये की विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट को पकड़ने में कामयाबी मिली है। कस्टम विभाग की टीम ने म्यांमार के रास्ते तस्करों द्वारा भारत लाई जा रही करोड़ों की प्रतिबंधित सिगरेट को जब्त किया है। सिगरेट ट्रक में भरकर यूपी लाई जा रही थी।
कस्टम विभाग का कहना है कि विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट को ट्रक की मदद से मेरठ लाया जा रहा था। यूपी कस्टम विभाग की टीम ने गोरखपुर में सिगरेट से भरे ट्रक को अपनी गिरफ्त में लिया है। उपायुक्त चंचल कुमार तिवारी ने बताया कि बहुत ही चालाकी से तस्करों ने झाड़ू की आड़ में इसे देश के दूसरी हिस्सों में ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- शारजाह से लखनऊ लौटे युवक को कस्टम ने पकड़ा, 50 लाख का सोना बरामद
बताया जा रहा हाईवे बिल भी केवल झाड़ू का ही काटा गया था। इसी झाड़ू की आड़ में करोड़ों की सिगरेट की तस्करी की जा रही थी। तस्करी की जांच गोरखपुर के उपायुक्त तुषार नारायण कर रहे हैं। कस्टम के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों को रोकना एक कठिन कार्य होता है। क्योंकि बॉर्डर पार करने के बाद तस्करी की पहचान सामान्य तरीके से सम्भव नहीं हो पाती है। इसके लिए अधिकारियों को अपने सूचना तंत्र पर निर्भर रहना पड़ता है। कई बार तस्कर भी स्वयं गलत सूचना देकर भटकाने का प्रयास भी करते हैं।