झोपड़ी पर पलटा बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक, पति-पत्‍नी व बच्‍चों समेत घर के आठ सदस्‍यों की मौत, हरदोई में हुआ दर्दनाक हादसा

ओवरलोडेड ट्रक पलटा
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/हरदोई। हरदोई में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बालू से भरा ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया। जिससे पति-पत्‍नी व बच्‍चों समेत परिवार के आठ सदस्‍यों की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक मासूम बच्ची घायल है। हादसे से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे दबे सभी लोगों के शवों को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतने बड़े हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों में गम व गुस्‍सा है। लोगों का कहना था कि पुलिस की शह पर ही ओवरलोडेड ट्रक चलते हैं जो अकसर लोगों के लिए काल साबित हो रहें हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर मार्ग की चुंगी नंबर दो के पास अवधेश उर्फ बल्ला अपने परिवार के साथ सड़क किनारे बनी झोपड़ी में रहता था। मंगलवार की रात गर्मी के चलते अवधेश परिवार के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। बुधवार को तड़के मेंहदी घाट कन्नौज की तरफ से तेज रफ्तार में हरदोई जा रहा बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया, जिसमें भल्ला कंजड़ का पूरा परिवार दब गया और सबकी मौत हो गई। बस एक बच्ची घटना में बच गई है जो घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गिरी गिट्टी लदी अनियंत्रित ट्रक, ड्राइवर की मौत

हादसे की सूचना जिसने भी सुनी वह घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसपी को लोगों ने घटना की जानकारी दी। सूचना पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से झोपड़ी पर गिरे बालू को हटवाकर ट्रक के नीचे दबे सभी शवों को बाहर निकला। साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर रोहित को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ कर रही है।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान, अवधेश उर्फ बल्ला (45), पत्‍नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11) , लल्ला(पांच) , बुद्धू (चार), हीरो (22) पति करन (25) पुत्री कोमल (पांच) के रूप में हुई है, जबकि अवधेश की बेटी बिट्टू गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई बेकाबू कार, छह युवकों की मौत