मतदाताओं की जागरूकता के लिए पत्रकारों ने निकाली रैली, बांटी पर्चियां

UPA
मतदान जागरूकता रैली निकालते पत्रकार व जनता।

आरयू रिपोर्टर

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा मतदान कराने के लिए आज यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन (यूपीए) ने जागरूकता रैली निकाली। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से निकाली गई रैली में पत्रकारों के साथ ही बड़ी संख्‍या में आम जनता ने भी भाग लिया।

गांधी प्रतिमा से विधानसभा तक निकाली गई रैली के दौरान पत्रकारों ने रहागीरों से अपील किया कि मतदान के दिन अपने सारे काम छोड़कर अपने अधिकार का इस्‍तेमाल करते हुए वोट जरूर करें। मतदान के फायदे के बारे में बताते हुए पत्रकारों व रैली में शामिल अन्‍य लोगों ने सड़क पर चल रहे लोगों के बीच पर्चियां भी बांटी।

पर्चियों में मतदान के लाभ और मतदाता को जागरूक करने वाले स्‍लोग्‍न लिखे हुए थे। इसके साथ ही रैली में शामिल लोग जागरूकता के लिए हाथ में ‘वोट फॉर नेशन’, ‘वोट फॉर फ्यूचर’ जैसे स्‍लोग्‍न लिखी तख्तियां लिए हुए थे। रैली मे इलेक्ट्रानिक और प्रिन्ट मीडिया के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत कर मतदाताओ को जागरूक किया।

रैली का नेतृत्‍व कर रहे यूपीए अध्यक्ष कायम रज़ा राहिल ने कहा कि चुनाव एक पर्व है, जिसे हम सबको पूरी शिद्दत के साथ मनाना चाहिए। देश और प्रदेश की जनता के लिए यही वो मौका होता है कि वे अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल कर अच्छे नेता चुनें। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है इसके तहत हमे पूरी आज़ादी है कि हम निष्पक्ष, निर्भीक होकर न सिर्फ अपना वोट डालें बल्कि परिवार के लोगों के अलावा मित्रों और अपने मोहल्ले वालों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।

UPA
रैली से पहले गांधी प्रतिमा पर एकत्र हुए पत्रकार व अन्य।

मतदाता जागरूकता रैली मे प्रमुख रूप से पत्रकार महेश पाण्‍डेय, खालिद रहमान, ज़की भारती, अमित सक्सेना, कैसर आलम, काज़िम मेहदी ‘रिंकू’, रजत गुप्ता, ज़मीर काज़मी, जुनैद खान पठान, शाहिद खान, फहीम अहमद, संजय वर्मा, वसी अहमद, नागेन्द्र वर्मा, हुमांयू चौधरी, नदीम अहमद ,सन्तोष राय, मोहम्मद वसीम, शाहबाज़ अली जाफरी, आनन्द गुप्ता, परवेज़ ज़ैदी, नदीम वकार, रईस अहमद , सुरेश पाडेण्य, मोहम्मद मुश्ताक़, इरशाद अहमद, उमा शंकर समेत अन्‍य लोगों ने हिस्‍सा लिया।