काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले का अमेरिका ने ISIS के ठिकानों एयर स्ट्राइक कर लिया बदला

काबुल एयरपोर्ट

आरयू  इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले का अमेरिका ने बदला ले लिया है। अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पेंटागन ने बयान जारी कर बताया कि काबुल हवाईअड्डे पर घातक बम धमाके जवाब में अमेरिका अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों हवाई हमले किए।

ये हमले काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में आइएस आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है। जानकारी के मुताबिक मानवरहित विमान से नांगरहार में आइएसआइएस के  के ठिकाने पर अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए हैं। बताया जा रहा है कि यह हमले शनिवार तड़के ही किए गए हैं। हमलों के बाद खुद पेंटागन की ओर से इस पर बयान दिया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आतंकियों के ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में एक साजिशकर्ता ढेर हो गया।

यह भी पढ़ें- काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा! ब्रिटेन-अमेरिका ने नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हमले में काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों का मास्टर माइंड मारा जा चुका है। वहीं, अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे काबुल एयरपोर्ट से तुरंत हट जाएं। यूएस सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर कहा कि हमने लक्ष्य को मार गिराया है। इससे किसी आम नागरिकों का नुकसान नहीं हुआ है।

बता दें कि 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाहर आतंकी संगठन आईएस के ने दो फिदायीन हमले किए थे। धमाकों में 170 लोगों को मौत हो गई। इन हमलों में 13 अमेरिकी सैनिक और 2 ब्रिटिश नागरिक भी मारे गए हैं, वहीं 1276 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। घटना के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि था समय आने पर आतंकियों को अमेरिका करारा जवाब देगा। अमेरिका इसे माफ नहीं करेगा, बल्कि उसे सजा देगा।

यह भी पढ़ें- काबुल आतंकी हमले में 13 अमेरिकी सैनिक सहित सौ से ज्‍यादा की मौत, बाइडेन ने कहा, दोषियों को मारेंगे ढूढ़कर