सात साल की हुई जन-धन योजना ने बदली भारत के विकास की गति: PM मोदी

जन-धन योजना

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के सात साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को कहा कि इस पहल ने ना सिर्फ भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया है, बल्कि इसने अनगिनत भारतीयों का वित्तीय समावेशन, सम्मान का जीवन और सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है।

प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा, ”आज पीएम जन-धन योजना के सात साल हो रहे हैं। एक ऐसी पहल जिसने भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया। इस योजना ने वित्तीय समावेशन और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के साथ ही अनगिनत भारतीयों का सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। जन-धन योजना ने पारदर्शिता को मजबूत करने में भी मदद की है।”

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान, राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्कार का बदला नाम, अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा ये अवॉर्ड

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इस योजना को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना करते हुए कहा, ”उनके प्रयासों ने भारत के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना सुनिश्चित किया है।” गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों तक बैंकिंग सुविधाओं की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2014 में शुरू की गई पीएमजेडीवाई ने 28 अगस्त 2021 को सात वर्ष पूरे किए हैं।

यह भी पढ़ें- ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद कर PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, कुछ युवा करने में लगे हैं सेल्‍फ गोल