आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे राजधानी वासियों का आज इंतजार खत्म हो गया। गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, राज्यपाल रामनाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्टनगर में मेट्रो को हरि झंडी दिखाकर इसका उद्धाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल रामनाइक के साथ ही अन्य लोगों ने मेट्रो की सवारी भी की। उद्धाघटन के बाद कल से लोग लखनऊ में भी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। राजधानी में मेट्रो की शुरुआत होते ही लखनऊ गाजियाबाद और नोएडा के बाद सूबे का तीसरा और देश का नौवां शहर बन गया जहां मेट्रो दौड़ रही है।
आप भी जान लीजिए लखनऊ मेट्रो की खासियत
काफी कम समय में पटरी पर दौड़ने के लिए तैयारी की गई लखनऊ मेट्रो में खासियतों की भरमार हैं। आइयें जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारें में लखनऊ मेट्रो जहां सभी स्टेशनों पर खुद-ब-खुद रुकेगी वहीं इसके पहिये से बिजली भी पैदा किया जा सकेगा। इसके अलावा हर स्थिति से निपटने के लिए यात्रियों के ऊपर कंट्रोल रुम से निगाह भी रखी जा सकेगी। इमरजेंसी के हालात में मेट्रो पर कंट्रोल रूम से ही ब्रेक लगाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- केरल को मेट्रो का तोहफा देने के बाद बोले मोदी, ‘मेक इन इंडिया’ से तैयार हुई मेट्रो
वहीं में मेट्रो तीन फीट तक के बच्चे फ्री में सफर कर सकेंगे, हालांकि बौनों को पूरा टिकट लेना होगा। मेट्रो में हॉफ टिकट की कोई व्यवस्था नहीं रखी गई है। कोच में लगी एलईडी की रोशनी बाहर की स्थिति के हिसाब से खुद ही एडजस्ट हो जाएगी। साथ ही बेहद कम समय में मेट्रो स्पीड पकड़ेगी जबकि उतने ही कम समय में इसे आसानी से ब्रेक भी लगाई जा सकेगी। इसे कोच्चि में शुरु की गई मेट्रो से भी हाईटेक होने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हजारों करोड़ के घोटाले के लिए शुरू हुई मेट्रो और एक्सप्रेस-वे: केशव मौर्या
अगर आपको इमरजेंसी है तो आप सीधे ट्रेन ऑपेरटर से बात भी कर सकेंगे हालांकि उसके लिए कुछ शर्तें भी हैं। इसके अलावा मेट्रो स्टेश्नों को भी काफी हाईटेक बनाया गया है। स्टेशन पर वाईफाई की मुफ्त सुविधा भी मिलेगी।
कुल चार कोच की मेट्रो में 1310 यात्री सफर कर सकेंगे। एक दिन की बात की जाए तो तीन लाख लोग मेट्रो की सवारी कर पाएंगे। फिलहाल आठ साढ़े आठ किलोमीटर के दायरे में बने आठ मेट्रो स्टेशन के बीच मेटो दौड़ेगी। हर सात मिनट पर स्टेशन पर मौजूद होगी मेट्रो।
यह भी पढ़ें- सीएम ने दिखाई झंडी, लखनऊ में पहली बार दौड़ी मेट्रो