कल से और पड़ेगी महंगाई की मार, बदलेंगे ये नियम

महंगाई की मार

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कल यानी एक जुलाई 2023 से कई नियमों में बदलाव होने वाला है, जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। बैंक, ट्रैफिक, टैक्स व्यवस्था के अलावा कानून से संबंधित कुछ मामलों में नए नियम एक जुलाई 2023 से लागू होने वाले हैं।

देश में अब घटिया क्वालिटी के फुटवेयर नहीं बिकेंगे। एक जुलाई 2023 से भारत में ​घटिया क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और उनकी बिक्री पर भी रोक लग जाएगी। विश्‍व व्यापार संगठन के नियमों का पालन करते हुए केंद्र सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) लागू करने का आदेश दिया है। क्यूसीओ के दायरे में 27 फुटवियर प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है।

लगेगा 20 फीसदी टीसीएस

विदेश यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस टीसीएस संबंधी नए नियम को जरूर समझना चाहिए। यदि आप घरेलू ट्रैवल एजेंटों या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए विदेश टूर बुक करेंगे तो ऐसे में आपको टीसीएस की भारी राशि का भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं यदि आप अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों द्वारा प्रस्तावित टूर पैकेज लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो भुगतान सात लाख रुपए की सीमा के भीतर होने पर कोई टीसीएस नहीं होगा।

पीछे बैठने वालों को लगाना होगा सीट बेल्ट

देश में अब महाराष्ट्र और विशेषकर मुंबई में नया ट्रैफिक नियम लागू होने वाला है। एक जुलाई से चार पहिया वाहनों में पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरी कर दिया गया है। महाराष्ट्र में एक जुलाई 2023 के नए नियम लागू हो जाएंगे।

…इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमत

एक जुलाई 2023 से मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सामान के दाम कम हो सकते हैं। दरअसल कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व उनके कलपुर्जों की कीमत कम हो गई है। सेमीकंडक्टर और कैमरा मॉडल सहित सभी स्मार्टफोन कलपुर्जों की कीमत घटने के कारण मोबाइल, टीवी, फ्रिज आदि की कीमत घट सकती है।

यह भी पढ़ें- आम जनता महंगाई से त्रस्त, भाजपा सरकार ने बिगाड़ा घरेलू बजट: अखिलेश यादव
रसोई गैस की कीमतों में बदलाव

हर माह की तरह एक जुलाई को सरकारी तेल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव कर सकती है। एक जून को एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट बदले थे। अब एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, “महंगाई-बेरोजगारी जनता को चाहे जितनी तड़पाए, मित्रों की तिजोरी भरती जाए”