आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कानपुर। भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराकर सूपड़ा साफ कर दिया है। टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए महज 95 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने सिर्फ 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर ये मैच जीत लिया। इंडिया इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में और मजबूत हो गया है और वो नंबर एक की कुर्सी पर बरकरार है।
भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को पहली पारी में महज 233 रनों पर ढेर किया। इसके बाद चौथे ही दिन में टीम इंडिया ने पहली पारी में 35 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं की और उसने स्कोरबोर्ड पर 285 रन टांग दिए। भारतीय टीम की इस बैटिंग से अचानक कानपुर टेस्ट ड्रॉ से नतीजे की ओर जाने लगा।
इसके बाद पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश को सिर्फ 146 रनों पर ढेर कर दिया और फिर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने बेहतरीन बैटिंग कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
दरअसल खेल के पहले दिन भी बारिश ने खलल डाला और 35 ओवर का ही खेल हो पाया। इसके बाद बारिश और मैदान गीला होने की वजह से दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अब ऐसा लग रहा था कि ये मैच ड्रॉ हो जाएगा और टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नुकसान होगा, लेकिन गंभीर-रोहित के इरादे अलग थे और उन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेलकर मैच जीतने की ठानी।
यह भी पढ़ें- कानपुर में खेला जा रहा भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच बारिश के चलते दूसरे दिन भी रद्द
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाकर बता दिया कि वो ये मैच जीतने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया को गेंदबाजों का भी साथ मिला और बुमराह-अश्विन और जडेजा की तिकड़ी ने बांग्लादेश की हार तय कर दी।
बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने कानपुर में कमाल किया। बाएं हाथ के इस ओपनर ने पहली पारी में महज 51 गेंदों में 72 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के बल्ले से 51 रन निकले। यशस्वी जायसवाल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।