आरयू ब्यूरो, कानपुर। कानपुर देहात जिले के एक गांव में मां-बेटी की जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में बुल्डोजर (जेसीबी) ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और लेखपाल अशोक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही थाना प्रभारी को भी हटा दिया गया है। इसके साथ ही अन्य आरोपितों को तलाश करने की बात कही जा रही है।
मृतका के बेटे शिवम दीक्षित ने आरोप लगाया कि, जब लोग अंदर थे तब उन्होंने आग लगा दी। हम भागने में सफल रहे। उन्होंने हमारे मंदिर को तोड़ दिया। किसी ने नहीं सुनी फरियाद, जिलाधिकारी ने भी नहीं। हर कोई भागा, कोई मेरी मां और बहन को नहीं बचा सका। पुलिस ने हालांकि पुलिस का तर्क है कि प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी नेहा ने खुद ही आग लगा ली। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रूरा स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) दिनेश गौतम और प्रमिला के पति गेंदन लाल भी महिलाओं को बचाने की कोशिश में झुलस गए। वहीं पुलिस की खोखले दावों की पोल खोलने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां-बेटी के झोपड़ी के अंदर रहने व छप्पर में आग लगी होने के बाद बुल्डोजर से झोपड़ी को तहस-नहस करवा दिया गया है। छप्पर की आग की चपेट में आने से मां-बेटी की भी मौत हो गयी।
इस बीच पुलिस अधीक्षक (एसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने मीडिया से कहा कि महिला और उसकी बेटी ने खुद को झोपड़ी के अंदर बंद कर लिया और आग लगा ली, जिससे उनकी मौत हो गई। हम जांच करेंगे और अगर कोई गलत काम हुआ है, तो हम अपराधी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अतिक्रमण विरोधी अभियान होता है, एक वीडियो शूट किया जाता है। हमने वीडियो मांगा है और इसकी जांच करेंगे। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) आलोक सिंह ने मंडलायुक्त राज शेखर के साथ भीड़ को शांत करने के लिए गांव का दौरा किया और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- मां-बेटी की दर्दनाक जलकर मौत में SDM, लेखपाल, SHO समेत दर्जनों पर मुकदमा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में हुई दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोड़ दिया है। पुलिस-प्रशासन के आपराधिक कृत्य ने एक मां-बेटी को जिंदा जलने के लिए मजबूर कर दिया। इस बर्बर घटना को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। कानपुर देहात जिला प्रशासन की लापरवाही की तीखी आलोचना हो रही है। इस बीच जिले की डीएम नेहा जैन का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कानपुर देहात की जिलाधिकारी कमर लचकाकर गाने पर खूब थिरकती नजर आ रही हैं।
पिछले कुछ दिनों से कानपुर देहात महोत्सव चल रहा था। कल यानी सोमवार 13 फरवरी को महोत्सव का आखिरी दिन था और संगीत की महफिल जमी थी। कलेक्टर नेहा जैन व एसपी भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान डीएम जैन स्टेज पर जमकर थरकीं। नेहा जैन के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, लेकिन उनका ये अंदाज देख यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगा रहे हैं।