डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच BBC के कार्यालयों पर आयकर विभाग ने मारा छापा

बीबीसी कार्यालय पर छापा

आरयू वेब टीम। गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर मचे घमासन के बीच दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी मुख्यालय पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की और मुंबई स्थित उसके ऑफिस में आवाजाही पर रोक लगा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डेटा खंगाला। साथ ही किसी भी कर्मी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बीबीसी के ऑफिस में 60 से 70 लोगों की टीम छापेमारी करने पहुंची। आयकर विभाग की टीम दिन में 11.30 बजे दिल्ली व मुंबई स्थित ऑफिस पहुंची। इन ऑफिस में कई घंटों तक डेटा खंगाला गया है और आयकर विभाग सर्वे कर रहा। आयकर विभाग की छापेमारी को बदले की कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- BBC डाॅक्युमेंट्री पर बैन की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

वहीं इस बीच आज दोपहर बीबीसी ने बयान जारी कर कहा है कि आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी।

दूसरी ओर, बीबीसी की तरफ से अपने स्टाफ को आधिकारिक रूप से मैसेज भेज दिया गया है। जो स्टॉफ घर पर हैं, वो घर पर ही रहें। ऑफिस ना आएं, जो स्टाफ ऑफिस में मौजूद हैं वो किसी तरह की चिंता न करें। हम सिचुएशन को हैंडल कर रहे हैं। आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- BBC डाक्‍यूमेंट्री पर बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, छह फरवरी को होगी सुनवाई