आरयू वेब टीम। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित रेस्टोरेंट, कप्स कैफे को गुरुवार को एक बार फिर गोलीबारी का निशाना बनाया गया। कैफे में गोलीबारी की ये तीसरी घटना है। हालांकि इस हमले की भी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंगस्टरों ने गोलीबारी की जिम्मेदारी लेते हुए बॉलीवुड में ‘अवैध काम करने वालों’, ‘पैसे के लिए ठगने वालों’ और ‘धर्म के खिलाफ बोलने वालों’ को सीधे धमकी दी है।
ये हमला सरे में हुआ, जिसका ऑनलाइन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देर रात रेस्टोरेंट पर गोलियां चलती दिखाई दे रही हैं। घटना के कुछ देर बाद ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ले ली। गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू उर्फ नेपाली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट कर कहा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। हम, गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू, आज सरे के कैप्स कैफे में हुई तीन राउंड गोलीबारी की जिम्मेदारी लेते हैं।
यह भी पढ़ें- सलमान खान फिर बनें निशाना, कार बम से उड़ाने व घर में घुसकर जान से मारने की मिली धमकी
साथ ही कहा हमारी जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिन लोगों को हमसे दिक्कत है, वे दूर रहें। बॉलीवुड में गैरकानूनी काम करने वाले, दूसरों को पैसे के लिए ठगने वाले या धर्म के खिलाफ बोलने वाले लोग भी तैयार रहें गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं।” गौरतलब है कि कपिल के रेस्टोरेंट पर पहला हमला दस जुलाई को हुआ था, जब कुछ कर्मचारी अभी भी रेस्टोरेंट के अंदर थे। दूसरा हमला आठ अगस्त को हुआ, जिसमें कम से कम 25 गोलियां चलाई गईं।