ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर हमला, फायरिंग के बाद हमलावर गिरफ्तार

कैनबरा एयरपोर्ट

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा हवाई अड्डे पर रविवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है। वहीं गोलीबारी से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी ने मोर्चा संभाला। इसके बाद यहां के मुख्य टर्मिनल को पूरी तरह से खाली करा लिया गया। साथ ही एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि एयरपोर्ट से एक हथियार भी बरामद होने की सूचना मिली है।

पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी खंगालने के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसे हमले का जिम्मेदार बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कैनबरा हवाई अड्डे पर फायरिंग की घटना के बाद एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें- रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायरिंग, आठ की मौत, छह घायल

पुलिस के अनुसार, इस घटना में अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने एक बयान जारी कर रहा कि उसने हवाईअड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन में गोलीबारी की घटना के बाद तुरंत कार्रवाई की। एक शख्स को हिरासत में लिया गया है, जिसके पास से हथियार बरामद किया गया है। पुलिस अब तक इस घटना के लिए इसी एक शख्स को जिम्मेदार मान रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा! ब्रिटेन-अमेरिका ने नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा